Skip to content

80 WPM Hindi Editorial Dictation

400 शब्दों की यह डिक्टेशन दैनिक संपादकीय पर आधारित है। यहाँ इसका अभ्यास सभी गतियों 70-120 शब्द प्रति मिनट पर किया जा सकता है।

80 WPM Shorthand Dictation

इस डिक्टेशन को सभी शार्टहैंड अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न गतियों पर उपलब्ध कराया गया है। टेस्ट पेनल से डिक्टेशन शुरू करने से पहले या डिक्टेशन के दौरान भी गति को अपनी इच्छानुसार परिवर्तित किया जा सकता है। डिक्टेशन के लिए उपलब्ध गतियां 70 से 120 शब्द प्रति मिनट हैं जो परिवर्तित की जा सकती है।

SPEEDY SHORTHAND FREE DICTATION AND TYPING PRACTICE

Hindi Shorthand PDF Download

इस संपादकीय डिक्टेशन की पीडीएफ यहाँ नीचे उपलब्ध है। इसका सीधा अभ्यास भी यहाँ से किया जा सकता है। इस पीडीएफ को डाउनलॉड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर सकते हैं और Hindi Shorthand Editorial PDF download हो जाएगी।

संपादकीय: बड़ी कीमत चुकाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान का गठन ही भारत से नफरत के आधार पर हुआ और अपने अस्तित्व में आने के बाद से उसने भारत के साथ अपने संबंध तल्ख बनाए रखे। तल्खी के इस लंबे अध्याय के बीच प्रत्यक्ष एवं परोक्ष युद्धों और निरंतर प्रायोजित आतंकवाद के बावजूद भारत ने 1960 में अस्तित्व में आए सिंधु जल समझौते को कभी स्थगित नहीं किया, लेकिन पहलगाम के बाद ऐसा करने में कोई संकोच नहीं किया। इस स्थगन के कार्यान्वयन और इस मामले के अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठने से जुड़े किंतु-परंतु के बीच यह तय है कि यदि इसे अपेक्षित रूप से अमल में लाया जा सका तो पहले से मुश्किलें झेल रहा पाकिस्तान त्राहिमाम करने लगेगा।
पाकिस्तान की खेती-किसानी का एक बड़ा हिस्सा इस समझौते से मिलने वाले पानी पर निर्भर है। पानी रुकने से कृषि उत्पादन घटने और खाद्य सुरक्षा का नया संकट पैदा हो सकता है। कई पाकिस्तानी शहर भी इसी पानी के भरोसे चलते हैं तो जाहिर है कि उनकी रफ्तार थम जाएगी। सिंधु जल समझौते को विश्व के सबसे उदार एवं एकतरफा फायदा पहुंचाने वाले करारों में से एक माना जाता है, जिसका लगभग पूरा लाभ पाकिस्तान ही उठाता आया है।
अतीत में भी कई बार इसे स्थगित करने की बात आई, लेकिन वह आई-गई ही रही, क्योंकि भारत की कभी ऐसी मंशा नहीं रही कि पाकिस्तानी सेना और शासकों की करतूतों की कीमत वहां की जनता चुकाए। यहां तक कि 2016 में उड़ी हमले के बाद भी सिर्फ इस अनुबंध का स्वरूप थोड़ा बदला गया, जिससे भारत को भी कुछ लाभ मिले, पर इसे ठंडे बस्ते में डालने का कदम तब भी नहीं उठाया गया। तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, मगर पहलगाम के बाद लगता है कि भारत का धैर्य अपनी सीमा को पार कर गया, जिसके बाद यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
कूटनीतिक कदम यही संकेत करते हैं कि भारत कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाला। इसके बाद सैन्य मोर्चे पर किसी गतिविधि के जरिये पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने की सूरत से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी परे सजा दी जाएगी। गुरुवार को कई देशों के राजनयिकों के साथ बैठक में भारत ने वैश्विक समुदाय को वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया है। भारत की प्रतिक्रिया और गतिविधियों से पाकिस्तान में डर का माहौल स्पष्ट दिख रहा है।

Steno Typing and Mock Test

स्टेनों टाइपिंग और मॉक टेस्ट की स्टनों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी भूमिका है। हमारी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के डिक्टेशन के फ्री टाइपिंग और मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपनी परीक्षानुसार विभिन्न प्रकार की डिक्टेशन की विभिन्न गतियों पर अभ्यास के साथ मॉक टेस्ट प्रैक्टिस कर अपनी गति और एक्युरेसी को धार दे सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर निम्नलिखित प्रकार के शार्टहैंड डिक्टेशन अभ्यास टाइपिंग और मॉक टेस्ट के साथ उपलब्ध हैं-

  • Ramdhari Khand-1 Dictation and PDF with Mock Test
  • Ramdhari Khand-2 Dictation and PDF with Mock Test
  • Parliamentary Dictation and PDF with Mock Test
  • Editorial Dictation and PDF with Mock Test
  • Essay Dictation and PDF with Mock Test
  • Legal Dictation and PDF with Mock Test

Spread the love