Hindi Shorthand Word Formation Practice: व्यंजन मिलान अभ्यास
हिंदी शॉर्टहैंड सीखने के क्रम में व्यंजन लिखना सीखने के बाद अगला महत्वपूर्ण कदम व्यंजनों को मिलाना सीखना है. यहाँ से शब्दों के निर्माण का आरम्भ होता है. व्यंजनों के मिलाने के अभ्यास को ज्यादा से ज्यादा करके शिक्षार्थी हिंदी शॉर्टहैंड को मज़बूत बना सकते है.
व्यंजन मिलाना क्यों है अति महत्वपूर्ण
व्यंजनों को मिलाना सीखने के क्रम में किसी भी पुस्तक में एक या दो अभ्यास दिए रहते है. लेकिन इस कदम का जितना ज्यादा हो सके उतना अभ्यास जरुरी है क्योंकि यहाँ से ही हिंदी शॉर्टहैंड में शब्द लिखने की नीव पड़ती है.
Learn Hindi Shorthand Word Formation : यहाँ क्या मिलेगा
शब्द निर्माण के अधिक से अधिकअभ्यास की शिक्षार्थियों की आवश्यकता समझते हुए हमने यहाँ व्यंजन से शब्द बनाने की पांच प्रैक्टिस अभ्यास दिए है. इन पांच प्रैक्टिस एक्सेरसाइज़ में सभी व्यंजनों को शामिल किया गया है और व्यंजनों को विभिन्न क्रम में मिलाकर दो और तीन वर्ण वाले शब्द दिए गए है. इन अभ्यासों को पूरा कर लेने के बाद आपके व्यंजन लिखने और शब्द बनाने के कौशल में बहुत अधिक विकास होगा. इन एक्सरसाइज का तीन से चार बार अभ्यास करें और आगे भी कम से कम सप्ताह में एक बार इनको दोहराएँ.
Shorthand Word Formation Tips : महत्वपूर्ण टिप्स
शब्दों के निर्माण में दिए गए इन प्रैक्टिस एक्सरसाइज को करते समय नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें –